जनवरी से अगस्त के दौरान वोल्टास ने बेची 14 लाख एसी
इस साल भयंकर गर्मी पड़ने से टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास को खासा फायदा मिला है। एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने इस कैलेंडर ईयर में एयर कंडीशन की अब तक 14 लाख इकाई बेची है।
इस साल भयंकर गर्मी पड़ने से टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास को खासा फायदा मिला है। एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने इस कैलेंडर ईयर में एयर कंडीशन की अब तक 14 लाख इकाई बेची है।
टाटा पावर सोलर सिस्टम को एनएचडीसी से 596 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 125 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए मिला है।
रिलायंस ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी जियो को सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए एलओआई (LoI) मिला है। जियो को यह एलओआई डीओटी (DoT) यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से मिला है।
सेरेंटिका रिन्युएबल भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्लैटफॉर्म बाजार में उतारेगी। सेरेंटिका रिन्युएबल पर मालिकाना हक ट्विनस्टार ओवरसीज लिमिटेड का है। सेरेंटिका रिन्युएबल का स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी है।