विनय जानना चाहते हैं कि उन्हें बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि नागरिक सेवा और वीज़ा प्रोसेसिंग से जुड़ी यह कंपनी कई देशों में सक्रिय है। ऐसे में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से रोक लगना न केवल सेंटीमेंटल झटका है बल्कि इसके अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस पर भी सवाल खड़े करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रोक किसी विदेशी ऑपरेशन से जुड़ी शिकायतों के चलते लगाई गई है। हालांकि कंपनी ने बाद में मीडिया में आकर सफाई दी और कहा कि उसके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स या रेवेन्यू पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर शिकायतें मामूली होतीं तो मंत्रालय इतना बड़ा कदम नहीं उठाता। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी रही होगी। अब यह मामला पूरी तरह “न्यूज-ड्रिवन” हो गया है यानी आगे का ट्रेंड इस बात पर निर्भर करेगा कि जांच का नतीजा क्या आता है। अगर कंपनी अपनी सफाई में संतोषजनक जवाब देती है और मंत्रालय रोक हटाने की घोषणा करता है, तो स्टॉक तेजी से रिकवर कर सकता है। लेकिन अगर मामला लंबा खिंचता है या नई जानकारी नकारात्मक निकलती है, तो गिरावट और गहराई ले सकती है।
(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)