कई ऑर्डर मिलने के बाद जीनस पावर के शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड, अपर सर्किट में अटके
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures Ltd) के शेयरों में आज बुधवार (21 अगस्त) को रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली। स्मार्ट मीटर के उत्पादक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई को 3,608.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त होने की खबर के बाद शेयरें में तेजी आयी।