बाजार 20 दिनों के एसएमए के नीचे, चार्ट भी दे रहे कमजोरी बढ़ने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में तकनीकी तौर से साप्ताहिक चार्ट पर मंदी की कैंडल बनी है और दैनिक चार्ट पर इसने लोअर टॉप की संरचना बनाई है। इसके अतिरिक्त, लंबे समय के बाद निफ्टी 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से नीचे फिसल गया है, जो वर्तमान स्तरों से कमजोरी बढ़ने का संकेत दे रहा है।