बाजार की बनावट गैर-दिशात्मक, कारोबारी किसी भी तरफ ब्रेकआउट का कर रहे इंतजार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक तकनीकी तौर से दैनिक चार्ट पर मंदी की छोटी कैंडल और एकदिनी चार्ट पर गैर-दिशात्मक गतिविधि तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रही है।