गैर दिशात्मक बाजार अनिश्चितता जारी रहने का दे रहा संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविध देखने को मिली। निफ्टी 7 अंक नीचे जबकि सेंसेक्स 10 अंक टूट कर बंद हुआ। क्षेत्रों में, एफएमसीजी सूचकांक का प्रदर्शन अच्छा रहा, इसने 1.73% जोड़े, जबकि मीडिया और डिफेंस सूचकांक में लगभग 1% की गिरावट रही।