Avenue Supermarts Ltd Share Latest News: स्टॉक बना सकता है नया हाई, काफी महँगा है मूल्यांकन
नैंसी : मैंने मई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 4820 रुपये के भाव पर खरीदे थे। अब खबरों और नतीजों के बाद क्या आपको ये स्टॉक 5200 रुपये के स्तर तक जाता हुआ दिख रहा है? या मैं इसमें घाटा बुक कर लूँ और अच्छे करेक्शन का इंतजार करूँ?