MidCap & Small Cap Index Analysis: स्मॉलकैप & मिडकैप स्टॉक्स में क्या करें निवेशक? तेजी करें या मंदी करें
Expert Shomesh Kumar: दोनों सूचकांक में 50 डीएमए का मजबूत समर्थन है और इनमें माँग भी दिख रही है। विदेशी निवेशक अभी बिकवाली के मूड में हैं, तो घरेलू तरलता से ही अब बाजार चल रहे हैं। ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक निवेश का केंद्र बनकर उभर रहे हैं।