शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन सेंसेक्स 515, निफ्टी 124 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार कारोबार देखा गया। डाओ 535 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 2.9% का उछाल देखा गया।

 एसएंडपी (S&P) 500 भी 2% चढ़ कर बंद हुआ। जुलाई महीने में अमेरिका की महंगाई दर कम होने से बाजार में शानदार तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की शानदार मजबूती के साथ शुरुआत हुई। एसजीएक्स 200 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के दम पर भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में मजबूत कारोबार देखा गया। निफ्टी मिड कैप में 1% और निफ्टी स्मॉल कैप में भी 1% तेजी देखने को मिली। भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी में ज्यादा तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी करीब छह महीने के ऊपरी स्तर पर रहा। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,251 का निचला स्तर जबकि 59,485 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,632 का निचला स्तर जबकि 17,719 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,649 का निचला स्तर जबकि 38,932 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.88% या 515 अंक चढ़ कर 59,333 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.71% या 124 अंक चढ़ कर 17,659 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.55% या 592 अंक चढ़ कर 38,880 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.69%, बजाज फाइनेंस 2.37%, एचडीएफसी 2.36% और टीसीएस (TCS) 2.03% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.16%, नतीजों से पहले अपोलो हॉस्पिटल पर दबाव देखा गया और शेयर 1.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी (ITC) 1.59% और हिंडाल्को 1.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आईजीएल (IGL) और एमजीएल (MGL) में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह सरकार की ओर से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ज्यादा गैस ट्रांसफर करने का फैसला था। वहीं किर्लॉस्कर न्यूमैटिक 6.34% तक की तेजी देखी गई। कल कंपनी में शेयर में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी। वहीं ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने के कारण एचएएल (HAL) में 4.43% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा एफल लिमिटेड 7.64%, असाही इंडिया ग्लास 7.58%, देवयानी इंटरनेशनल 7.44% और एस्टर डीएम हेल्थ में 6.19% तक का उछाल देखा गया। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयर में डेल्हीवेरी (Delhivery) 6.09%, नैटको फार्मा 4.93%, आयनॉक्स लीजर 4.15% और पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन में 4.13% तक की कमजोरी देखी गई।

(शेयर मंथन 11 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"