शेयर मंथन में खोजें

डॉ रेड्डीज ने अमेरिकी बाजार में ओटीसी जेनरिक दवा उतारी

डॉ रेड्डीज ने एलेग्रा (Allegra) का जेनरिक संस्करण अमेरिकी बाजार में उतारा है। आपको बता दें कि यह एक ओवर द काउंटर (OTC) जेनरिक दवा है।

 इस दवा का इस्तेमाल सर्दी या एलर्जी के कारण नैजल और साइनस कंजेशन को दूर करने के लिए किया जाता है। हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज ने अमेरिकी बाजार में फेक्सोफेनाडिन एचसीएल (Fexofenadine HCl) 180 मिलीग्राम और स्यूडोफेड्रिन एचसीएल (Pseudoephedrine HCl) 240 मिलीग्राम ईआर यानी (ER) को बिक्री के लिए उतारा है। दवा कंपनी के मुताबिक यह दवा एवेंटीसब एलएलसी एलेग्रा-डी 24 एचआर के बराबर है। इस दवा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल चुकी है। डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के उत्तरी अमेरिका जेनरिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क किकुची ने कहा कि फेक्सोफेनाडिन एचसीएल 180 मिलीग्राम और स्यूडोफेड्रिन एचसीएल 240 मिलीग्राम ईआर (ER) दवा ओवर द काउंटर उत्पादों के अपर रेस्पाइरेटरी पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण है। यह कंपनी की गहरी क्षमता और लगातार प्रयासों का नतीजा है कि ऊच्च दर्जे की दवा उचित कीमत पर ब्रांड के वैकल्पिक के तौर पर दवा मुहैया कराई है। यह दवा ग्राहकों और मरीजों के लिए काफी उपयोगी है। यह दवा 5, 10 और 15 काउंट के पैक साइज में उपलब्ध है। डॉ रेड्डीज का यह उत्पाद ओवर द काउंटर कैटेगरी में है। नैजल और साइनस के कारण नाक जमा होने की स्थिति में यह दवा कारगर है। इस दवा के इस्तेमाल से अस्थायी तौर पर छींक, नाक से पानी गिरने, खुजलाहट और आंखों से पानी गिरने और गले में एनर्जी से राहत मिलती है। आईआरआई के मुताबिक एलेग्रा (Allegra-D 24) एचआर की अमेरिका में रिटेल बिक्री करीब 4.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है

(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"