शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों को 2 साल के लिए मौजूदा भावों पर खरीदें या इंतजार करें?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंजम्प्शन की थीम पर देखें तो फायदा मिलना तय है, लेकिन इसमें समय लगता है। फ्री कैश फ्लो और मजबूत मांग बनने में आमतौर पर एक पूरा साइकल लगता है। मौजूदा आकलन के मुताबिक, कंजम्प्शन में बड़ा पुश अगले वित्त वर्ष के दूसरे हिस्से से पहले देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए जून तिमाही के नतीजों से पहले इन स्टॉक्स में बहुत तेज अपसाइड की उम्मीद करना व्यावहारिक नहीं होगा। अगर जनवरी के आसपास बाजार में व्यापक तेजी आती है, तो उसका फायदा जरूर मिलेगा, लेकिन शुद्ध कंजम्प्शन बूम के लिए अभी इंतजार जरूरी है। वैल्यूएशन के मोर्चे पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स फिलहाल महंगा नजर आता है। आईपीओ के बाद यह करीब 50 गुना के मल्टीपल पर ट्रेड करता दिख रहा है, जो कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के लिए आक्रामक वैल्यूएशन माना जा सकता है।

मौजूदा भावों पर खरीदें या इंतजार करें?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स एक अच्छी कंपनी है और लंबी अवधि में कंजम्प्शन ग्रोथ का फायदा इसे मिल सकता है, लेकिन मौजूदा भावों पर रिस्क-रिवार्ड बहुत आकर्षक नहीं लगता। जो निवेशक वैल्यूएशन को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए थोड़ा इंतजार बेहतर रणनीति हो सकती है। वहीं, जो बाजार के मोमेंटम के साथ चलना चाहते हैं, उनके लिए 1,675 के ऊपर का क्लोज टैक्टिकल एंट्री का संकेत बन सकता है।


(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख