शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 2026 में निवेश करने के लिए सबसे बढ़िया शेयर कौन-सा है?

कुछ हफ्तों के लिए शॉर्ट टर्म अवसर और पूरे 2026 के लिए लॉन्ग टर्म निवेश, दोनों ही नजरिये से बाजार में कई दिलचस्प मौके दिखाई देते हैं। 

बाजार विश्लेषक विकास सेठी का कहना है कि लार्ज कैप स्पेस से शुरुआत करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज एक अहम नाम बनकर उभरता है। हालिया दिनों में इस स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली है, जिसका कारण रूस से सस्ता क्रूड ऑयल इंपोर्ट न कर पाने से जुड़ी खबरें मानी जा रही हैं। इससे शॉर्ट टर्म में मार्जिन पर असर पड़ने की आशंका जरूर है, लेकिन मौजूदा स्तर, करीब 1500 रुपये के आसपास लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक कॉन्ट्रा अपॉर्चुनिटी जैसा लगता है। टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से भले ही कुछ लोग इससे बचने की सलाह दें, लेकिन फंडामेंटल और आने वाले डेवलपमेंट्स को देखें तो अगले एक साल में रिलायंस में अच्छा अपसाइड दिखता है। 

रिलायंस के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर रिलायंस जियो का संभावित IPO है, जो इस फाइनेंशियल ईयर के अंत से पहले आ सकता है। इससे बड़ी वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है। अगर जियो की तुलना भारती एयरटेल से की जाये, तो इसका संभावित मार्केट कैप 12-13 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। इसके अलावा रिलायंस रिटेल और ऑयल एंड गैस बिज़नेस में भी लगातार डेवलपमेंट्स हो रहे हैं। ऐसे में अगर स्टॉक 1450 के स्तर तक भी आता है, तो वहाँ और खरीदारी का मौका बन सकता है। 

बैंकिंग सेक्टर में 2026 के लिए तस्वीर अब भी मजबूत नजर आती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लार्ज कैप बैंकों में एक पसंदीदा नाम बना हुआ है और यहां से भी इसमें अच्छे अपसाइड की संभावना दिखती है। वहीं ICICI बैंक ने हाल ही में बाजार को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है। यह स्टॉक काफी समय से एक रेंज में था, और हाल की तेजी आगे आने वाले एक साल में और एक्सटेंड हो सकती है। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ICICI बैंक एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प लगता है। 

एनबीएफसी सेगमेंट में भी चुनिंदा स्टॉक्स आकर्षक नजर आते हैं। आईआईएफएल फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस जैसे नाम मजबूत बने हुए हैं। हालांकि इनमें हाल के दिनों में तेज रैली देखी गई है, इसलिए सीधे ऊंचे स्तरों पर खरीदारी के बजाय गिरावट पर अवसर तलाशना ज्यादा समझदारी होगी। इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ आउटलुक लॉन्ग टर्म के लिए सकारात्मक बना हुआ है।


(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख