छोटी अवधि के कारोबारी रहें सतर्क, बैंक निफ्टी में हायर बॉटम की संरचना बरकरार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (30 मई) को भी भारतीय बाजार में मुनाफावसूली जारी रहने के साथ ही निफ्टी 216 अंक और सेंसेक्स 617 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।