शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आयनॉक्स लीजर (Inox Leisure) ने की मल्टीप्लेक्स की शुरुआत

आयनॉक्स लीजर ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा थिएटर का परिचालन शुरू किया है।

कंपनी ने बताया इस मल्टीप्लेक्स में 3 स्क्रीन और 338 सीट है। कंपनी ने बेंगलुरू के कृष्णराजपुरन हुबली में मल्टीप्लेक्स सिनेमा थिएटर की शुरुआत की है। ऑयनॉक्स अब पूरे देश में 108 मल्टीप्लेक्स, 423 स्क्रिन और 109,272 सीटों की क्षमता के साथ 57 शहरों में मौजूद है। बीएसई में ऑयनॉक्स के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 220 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 220 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 207.85 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.11 बजे कंपनी के शेयर 11.30 रुपये या 5.05% की गिरावट के साथ 212.30 रुपये पर चल रहा है।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख