
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ने के बाद शेयर में भी तेजी है।
कंपनी ने इस साल के लिए उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है। अगस्त में कंपनी की बिक्री 28% बढ़ कर 616,424 यूनिट हो गयी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 480,537 यूनिट रही थी। कंपनी ने इस साल तीसरी बार 6 लाख बिक्री स्तर हो पार किया है। कंपनी इस त्योहारी सीजन में तीन नयी मोटरसाइकिल को बाजार में पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी चालू वित्त वर्ष में विभिन्न सेगमेंट्स में घरेलू और वैश्विक बाजारों में 15 नये उत्पाद को बाजार में उतारेगी। जिसमें 150 सीसी की नयी मोटरसाइकिल अचिवर और सुपर स्पेलन्डर और पैशन प्रो शामिल है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर गुरुवार के 3,546.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 3,580 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.53 बजे कंपनी के शेयर 13.10 रुपये या 0.37% 3,560 रुपये पर चल रहा है। शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment