शेयर मंथन में खोजें

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा 8.4% बढ़ा

आईटी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 सितंबर 2016 को खत्म तिमाही में 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के लाभ से 8.4% अधिक है। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 6,073 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

जुलाई-सितंबर 2016 में कंपनी को 29,284 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आमदनी हुई है, जबकि बीते साल इसी अवधि में इसने 27,165 करोड़ रुपये आमदनी हासिल की थी। इस तरह कंपनी की आमदनी साल-दर-साल तकरीबन 8% बढ़ी है। तिमाही-दर-तिमाही तुलना करें तो 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 4.3% बढ़ा है, जबकि आमदनी में थोड़ी गिरावट आयी है।
टीसीएस के एमडी और सीईओ एन चंद्रशेखरन ने मौजूदा साल की बीती तिमाही को ‘असामान्य दूसरी तिमाही’ कहा। इस दौरान कंपनी की डॉलर आमदनी में महज 0.27% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 6.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है। बीती तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 9,440 बढ़ गयी और अब कंपनी के पास 3.71 लाख कर्मचारी हैं।
कंपनी के ये नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद शाम में जारी हुए। इससे पहले बीएसई (BSE) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.17% गिर कर 2328.50 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही और सेंसेक्स में 1.56% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख