
कोल इंडिया (Coal India) ने शेयरों की वापस खरीद की घोषणा की है।
कंपनी ने हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के जरिये 10 रुपये प्रति वाले 10,89,55,223 इक्विटी शेयरों की वापस खरीद की घोषणा की है, जिन्हें नकद प्रति 335 रुपये खरीदा जायेगा।
बीएसई में रविवार को विशेष कारोबारी समय के अंत में कोल इंडिया का शेयर 1.60 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 326.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 349.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 272.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अक्तूबर 2016)
Add comment