शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) करेगी चेन्नई मे नये अस्पताल की स्थापना

प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) चेन्नई में 500 बेड वाले बहु-विशेषता अस्पताल की स्थापना करेगी।

कंपनी ने अस्पताल के निर्माण के लिए रियल एस्टेट डेवलपर सुब्रमण्या कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट (Subramanya Construction Development) के साथ करार किया है। इस अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल के 2020 में शुरू होने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर का शेयर 171.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 172.00 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में उठापटक के बीच 11.10 बजे के आस-पास ऐस्टर डीएम का शेयर 0.30 रुपये या 0.18% की गिरावट के साथ 171.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख