शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) स्थापित करेगी उन्नत कंप्यूटिंग के लिए केंद्र

प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) अमेरिकी तकनीकी कंपनी इन्टेल कॉर्पोरेशन (Intel Corporation) के साथ मिल कर उन्नत कंप्यूटिंग के लिए केंद्र तैयार कर रही है।

इस केंद्र को हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (एचपीसी), हाई परफॉर्मेंस डेटा एनालिटिक्स (एचपीडीए), और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में एडवांस्ड सॉल्युशंस विकसित करने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह नया सेंटर टीसीएस की पुणे में स्थित सुपर कम्प्युटिंग सुविधा में स्थापित किया जा रहा है, जो अमेरिका, एशिया प्रशांत, पीआरसी और यूरोप में काम करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,727.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,725.40 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,748.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। हालाँकि इस स्तर से इसमें थोड़ी गिरावट आयी है। इसके बाद करीब 3 बजे टीसएस के शेयरों में 11.75 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,740.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख