
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की टीवी ऐप्प एयरटेल टीवी (Airtel TV) के उपयोगकर्ताओं की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गयी है।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने एयरटेल टीवी को डाउनलोड कर लिया है। एयरटेल टीवी ऐप जनवरी और मई 2018 के बीच भारत में सबसे अधिक डाउनलोडेड वीडियो ओटीटी ऐप्स में से एक रहा। गौरतलब है कि प्रख्यात वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइव टीवी ऐप्प पर 375 से अधिक लाइव टीवी चेनल, 10,000 से अधिक फिल्में और मशहूर शो उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं के लिए अधिक से अधिक सामग्री उपलब्ध करने के लिए एयरटेल टीवी ने एरोज नाओ (Eros Now), सोनी लिव (SonyLIV), एचओओक्यू (HOOQ), होटस्टार (Hotstar), अमेजन (Amazon) और ऑल्टबालाजी (AltBalaji) जैसी कंपनियों के साथ करार किये हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment