
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) का शेयर आज करीब 5.5% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,877.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,900 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,995.00 रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 102.60 रुपये या 5.47% की तेजी के साथ 1,979.60 रुपये पर बंद हुआ।
कल घोषित किये गये तिमाही नतीजों का असर आज टीसीएस के शेयर पर देखने को मिला। बता दें कि उम्मीद से बेहतर नतीजों में टीसीएस का अप्रैल-जून का मुनाफा साल दर साल आधार पर 23.5% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 6.31% बढ़ कर 7,340 करोड़ रुपये का रहा। जबकि अप्रैल-जून 2018 में टीसीएस की आमदनी 34,261 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 6.8% अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने इक्विटी शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान करने के लिए 25 जुलाई को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)
Add comment