शेयर मंथन में खोजें

विप्रो (Wipro) ने मुकदमा निपटाने के लिए किया 7.5 करोड़ डॉलर का भुगतान

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने अमेरिकी ऊर्जा कंपनी नेशनल ग्रिड (National Grid) के साथ मुकदमे में समझौता करते हुए इसे 7.5 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।

2017 में नेशनल ग्रिड ने विप्रो के खिलाफ न्यू यॉर्क जिला अदालत में मुकदमा किया था, जिसमें उद्यम संसाधन योजना से संबंधित अतिरिक्त लागत और 14 करोड़ डॉलर के नुकसान का दावा किया गया था। मगर किसी भी पक्ष द्वारा किसी प्रकार की जिम्मेदारी या गलती माने बिना विप्रो ने भुगतान करने का फैसला लिया और नेशनल ग्रिड के सभी दावों से मुक्त हो गयी। हालाँकि विप्रो ने कहा है कि इस भुगतान का असर कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों पर पड़ सकता है।
इस खबर से विप्रो के शेयर में हल्की गिरावट आयी है। विप्रो का शेयर 278.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 278.50 रुपये पर खुला। मगर पौने 10 बजे के बाद शेयर में कमजोरी आयी। 11.20 बजे के आस-पास विप्रो के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 276.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख