
एशियन ऑयलफील्ड (Asian Oilfield) ने एओएसएल एनर्जी सर्विसेज (AOSL Energy Services) नाम से नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
1 लाख रुपये वाली अधिकृत और चुकता शेयर पूँजी वाली एओएसएल एनर्जी सर्विसेज तेल और गैस सेवा क्षेत्र की कंपनी है।
उधर बीएसई में एशियन ऑयलफील्ड का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 80.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 83.95 रुपये और निचला स्तर 77.00 रुपये का रहा। अंत में यह 0.60 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 81.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment