
साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाइटन (Titan) के मुनाफे में 7.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 277.93 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 301.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इसी दौरान टाइटन की शुद्ध आमदनी 3,582.18 करोड़ रुपये से 27.5% की बढ़त के साथ 4,567.23 करोड़ रुपये हुई। वहीं कंपनी का एबिटा साल दर साल आधार पर ही 11.2% की बढ़त के साथ 468.92 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 151 आधार अंक घट कर 10.3% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाइटन के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म कहा है कि टाइटन की आमदनी और एबिटा अनुमान के मुताबिक रहे, जबकि कई एकबारगी खर्चों की वजह से कंपनी का शुद्ध लाभ अनुमान से कम रहा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाइटन के लिए 328.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में टाइटन की आभूषण आमदनी 28% की बढ़ोतरी के साथ 3,615 करोड़ रुपये, घड़ी कारोबार 17.5% अधिक 679 करोड़ रुपये और चश्मा व्यापार आमदनी 19.3% अधिक 120 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में टाइटन का शेयर शुक्रवार को 3.15 रुपये या 0.37% की हल्की गिरावट के साथ 848.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,006.00 रुपये और निचला स्तर 731.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment