
खबरों के अनुसार सरकारी विद्युत कंपनी एनीटीपीसी (NTPC) ने विक्रम सोलर (Vikram Solar) को 140 मेगावाट की एक परियोजना सौंपी है।
एनटीपीसी द्वारा अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता विक्रम सोलर को दी गयी परियोजना के लिए कानपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित बिलहौर को चुना गया है। परियोजना के लिए 700 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से क्षेत्र की बिजली की माँग को पूरा किये जाने की उम्मीद जतायी गयी है।
बता दें कि एनटीपीसी की योजना उत्तर प्रदेश में 225 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना करने की है, जिनमें 140 मेगावाट की पहली योजना विक्रम सोलर को दी गयी है। परियजोना के 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 146.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 146.55 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान एनटीपीसी का शेयर 147.10 रुपये और 142.80 रुपये के दायर में रहा। अंत में यह 3.20 रुपये या 2.18% की गिरावट के साथ 143.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,18,239.96 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment