शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईटीसी, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान ऑयल, अदाणी पावर और आदित्य बिड़ला कैपिटल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईटीसी, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान ऑयल, अदाणी पावर और आदित्य बिड़ला कैपिटल शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - इंडियन होटल्स कंपनी, बर्जर पेंट्स, हिंदुस्तान ऑयल, केईआई इंडस्ट्रीज, विष्णु केमिकल्स, एंटरटेनमेंट नेटवर्क, द्वारिकेश शुगर, एक्शन कंस्ट्रक्शन, ऊषा मार्टिन एजुकेशन, कामत होटल्स, मंगलम सीमेंट, ओरिएंट ग्रीन, वेंकीज (इंडिया), नाथ बायो-जेनेस, बॉम्बे डाइंग, एसआरएफ, जिंदल स्टेनलेस, एग्री-टेक, अरविंद स्मार्टस्पेस, हेक्सा ट्रेडएक्स, नेस्को, एशियन होटल्स, मैजेक्सो,स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स, सीएल एजुकेट, दिलीप बिल्डकॉन, पीएनबी गिल्ट्स, इंडियन बैंक, मोंटे कार्लो, टोरेंट पावर और हिंदुजा ग्लोबल
आईटीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 12.6% की बढ़ोतरी के साथ 3,173.9 करोड़ रुपये रहा।
नेस्ले इंडिया - कंपनी का अप्रैल-जून मुनाफा 10.8% बढ़ कर 437.8 करोड़ रुपये हो गया।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 34.4% अधिक 206 करोड़ रुपये रहा।
आदित्य बिड़ला कैपिटल - तिमाही मुनाफा 27% अधिक 270 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - साल दर साल आधार पर बैंक का तिमाही मुनाफा 73.3% अधिक 224 करोड़ रुपये रहा।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा टाली।
बाटा इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 22.1% की वृद्धि के साथ 101 करोड़ रुपये रहा।
जेके सीमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 49.3 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन गुना से अधिक 153.8 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी पावर - कंपनी ने जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी का अधिग्रहण पूरा किया।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने म्यूचुअल फंडों की बिक्री के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फिसडम के साथ हाथ मिलाया। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"