
देश में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) चालू वित्त वर्ष में 450 नयी शाखाएँ खोलेगा।
उपभोक्ताओं के लिए इनमें से बैंक ने 320 शाखाओं का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे इसका नेटवर्क 5,000 शाखाओं से अधिक का हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी 5,000वीं शाखा की स्थापना ठाणे (महाराष्ट्र) में की है।
देश भर में आईसीआईसीआई बैंक के नेटवर्क में 5,190 शाखाएँ, विस्तार काउंटर और एटीएम शामिल हैं। बैंक का शाखा नेटवर्क जम्मू-कश्मीर के लेह से लेकर तमिलनाडु के नागरकोइल तक और गुजरात के नलिया से मिजोरम में आइजोल तक फैला हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक की करीब आधी शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।
आईसीआईसीआई बैंक की अधिकतर शाखाओं में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक काम होता है। मगर कई शाखाएँ रात 8 बजे तक सेवाएँ देती हैं। बैंक अपनी शाखाओं में प्रौद्योगिकी के जरिये केई सेवाएँ देता है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 417.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 432.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 449.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है।
करीब 2.35 बजे बैंक के शेयरों में 30.00 रुपये या 7.19% की बढ़ोतरी के साथ 447.35 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,88,806.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर 294.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment