शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नोमुरा सिंगापुर ने खरीदे एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) के 9.5 लाख शेयर

विदेशी ब्रोक्रेज फर्म नोमुरा सिंगापुर (Nomura Singapore) ने दवा कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) के 9.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

खबरों के अनुसार नोमुरा सिंगापुर ने बीएसई पर बल्क सौदे में एरिस लाइफसाइंसेज के 9.5 शेयरों को 410 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदा है।
हाल ही में एरिस ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 9% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 85.50 करोड़ रुपये के मुकाबले 92.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 260.56 करोड़ रुपये से 8% बढ़ कर 280.46 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 0.80 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 410.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,640.37 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 745.05 रुपये और निचला स्तर 357.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख