शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑटो कंपनियों के जनवरी महीने की बिक्री में दबाव दिखा

ऑटो कंपनियों ने जनवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।

अशोक लेलैंड की सालाना आधार पर जनवरी में कुल बिक्री 9% बढ़कर 13,939 इकाई रही, जबकि घरेलू बिक्री 3% बढ़कर 12,709 इकाई दर्ज की गई ।वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी में कुल बिक्री 20% घटकर 46,804 इकाई रही, जबकि ट्रैक्टर बिक्री 35% घटकर 22,682 इकाई दर्ज की गई।

मारुति सुजुकी की जनवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 4% घटकर 1.54 लाख इकाई रही, वहीं घरेलू बिक्री 8% घटकर 1.36 लाख इकाई दर्ज की गई वहीं कंपनी का जनवरी में निर्यात 44% बढ़कर 17937 इकाई रहा । आयशर मोटर्स की व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 4.2% घटकर 5434 इकाई रही।

जनवरी में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 59,866 से बढ़कर 76,210 इकाई रही वहीं घरेलू बिक्री 26% बढ़कर 72,485 इकाई दर्ज की गई। कंपनी की व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 7% बढ़कर 35,268 इकाई रही। टीवीएस मोटर्स की जनवरी में कुल बिक्री 13% घटकर 2.66 लाख इकाई, जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 0.4% बढ़कर 1.37 लाख इकाई दर्ज की गई। वहीं कंपनी का निर्यात 3% घटकर 97858 इकाई दर्ज किया गया। एस्कॉर्ट्स की जनवरी में कुल बिक्री 36.7% घटकर 5707 इकाई रही।

कंपनी का निर्यात 18% बढ़कर 604 इकाई दर्ज किया गया। बजाज ऑटो की जनवरी में कुल बिक्री 15% घटकर 3.63 लाख इकाई रही। वहीं घरेलू बिक्री 12% घटकर 1.49 लाख इकाई दर्ज की गई। कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 16% घटकर 3.23 लाख इकाई रही जबकि निर्यात 16% घटकर 2.13 लाख इकाई दर्ज की गई। वहीं कंपनी की व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 1% घटकर 40,013 इकाई दर्ज की गई। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"