शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑटो कंपनियों के फरवरी महीने की बिक्री में उछाल

ऑटो कंपनियों ने फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।


हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड की सालाना आधार पर फरवरी में कुल बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 14,657 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 13,703 इकाई गाड़ियां बेची थी। घरेलू बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 13,281 इकाई दर्ज की गई। मध्यम एवं भारी व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 8,280 इकाई दर्ज की गई। वहीं हल्के व्यावसायिक गाड़ियों की घरेलू बाजार में बिक्री 12 फीसदी घटकर 5,001 इकाई दर्ज की गई।
वहीं सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी में कुल बिक्री 89 फीसदी बढ़कर 54,455 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी केवल 28,777 इकाई गाड़ियां ही बेच पाई थी। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 80 फीसदी बढ़कर 27,663 इकाई दर्ज की गई। वहीं व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 11,559 से बढ़कर 23,978 इकाई दर्ज की गई। कंपनी ने फरवरी में पिछले साल के 1,827 के मुकाबले 2,814 इकाई निर्यात की गई। फरवरी में एसयूवी बिक्री ग्रोथ 79 फीसदी रही।
मारुति सुजुकी की फरवरी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर मामूली गिरावट देखने को मिली। साल 2021 के 1 लाख, चौसठ हजार, चार सौ,उनहत्तर इकाई (1,64,469) के मुकाबले 1 लाख, चौसठ हजार और छप्पन इकाई (1,64,056) दर्ज की गई। घरेलू बाजार में चिप की कमी के कारण उत्पादन पर मामूली असर पड़ा। कंपनी चिप की कमी के असर को कम करने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले साल के मुकाबले छोटी कार जैसे अल्टो, एस-प्रेसो (S-Presso) की बिक्री 17.81 फीसदी गिरकर 19,691 इकाई दर्ज की गई। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं,जिसकी बिक्री 3.38 फीसदी गिरकर 77,795 इकाई रही। वहीं मिड साइज की कार सियाज की बिक्री 1,510 से बढ़कर 1,912 इकाई दर्ज की गई। यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री जिसमें विटारा ब्रीजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26,884 से घटकर 25,360 इकाई दर्ज की गई। वहीं कंपनी का फरवरी में निर्यात दोगुना बढ़कर 11,486 इकाई से बढ़कर 24,021 यूनिट दर्ज किया गया।
आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 15 फीसदी घटकर 59,160 इकाई रही। रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 20 फीसदी घटकर 52,135 इकाई रही। रॉयल एनफील्ड का फरवरी में निर्यात 4,545 इकाई से बढ़कर 7,025 इकाई दर्ज किया गया। चिप की कमी का असर सप्लाई चेन पर इस महीने में भी जारी रहने की संभावना है। फरवरी में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 73,875 इकाई रही, वहीं यात्री वाहन बिक्री 47 फीसदी बढ़कर 39,981 इकाई दर्ज की गई। कंपनी की व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 33,894 इकाई रही।
टीवीएस मोटर्स की फरवरी में कुल बिक्री 5 फीसदी घटकर 2.81 लाख इकाई, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.84 लाख यूनिट से घटकर 2.67 लाख इकाई दर्ज की गई। वहीं घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 1.95 लाख से 1.73 लाख इकाई दर्ज की गई। चिप की कमी का असर प्रीमियम बाइक की बिक्री पर देखने को मिला। वहीं कंपनी का निर्यात 6 फीसदी बढ़कर 1.07 लाख इकाई दर्ज किया गया। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"