शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऑटो कंपनियों के मार्च महीने की बिक्री मिले-जुले रहे

ऑटो कंपनियों ने मार्च महीने के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।


हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड की सालाना आधार पर फरवरी में कुल बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 20,123 इकाई रही। कंपनी ने मार्च 2021 में 17,231 इकाई गाड़ियां बेची थी। घरेलू बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 18,556 इकाई दर्ज की गई। मध्यम एवं भारी व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 13,990 इकाई दर्ज की गई। वहीं हल्के व्यावसायिक गाड़ियों की घरेलू बाजार में बिक्री 6,133 इकाई दर्ज की गई।
वहीं सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 54,643 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी केवल 40,403 इकाई गाड़ियां ही बेच पाई थी। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 16,700 से बढ़कर 27,603 इकाई दर्ज की गई। वहीं व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 11% बढ़कर 23,880 यूनिट रही (YoY)। कंपनी का मार्च में निर्यात 2,126 से बढ़कर 3,160 यूनिट (YoY) दर्ज किया गया। मार्च निर्यात में 49% की बढ़ोतरी देखी गई। मार्च में एसयूवी बिक्री ग्रोथ 79 फीसदी रही। मार्च में ट्रैक्टर बिक्री 4% घटकर 29,763 यूनिट (YoY) रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 30,970 इकाई ट्रैक्टर बेची थी।
मारुति सुजुकी की मार्च की कुल बिक्री में सालाना आधार पर मामूली सुधार देखने को मिला। मार्च में कुल बिक्री 1.67 लाख से बढ़कर 1.70 लाख इकाई रही (YoY)। कुल बिक्री में 2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। घरेलू बाजार में चिप की कमी कब तक दूर होगी कहना मुश्किल है। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 100 देशों में करीब 2.38 लाख इकाई निर्यात किया। मार्च में निर्यात 11,597 इकाई से दोगुना बढ़कर 26,496 इकाई दर्ज किया गया। घरेलू बिक्री 1.55 लाख से घटकर 1.43 लाख इकाई रहा।
आयशर मोटर्स की मार्च में कमर्शियल गाड़ियों की कुल बिक्री 25.1% बढ़ी (YoY)। मार्च में घरेलू कमर्शियल वाहनों की बिक्री 31% बढ़कर 7,929 इकाई रही (YoY)। वहीं कुल निर्यात 20.1% घटकर 652 यूनिट देखने को मिली।(YoY) एस्कॉर्ट्स की मार्च में कुल ट्रैक्टर बिक्री 18.3% घटकर 10,074 इकाई रही (YoY)। मार्च में कंपनी की बिक्री अनुमान से बेहतर रही है।
मार्च में घरेलू बिक्री 19% घटकर 9,483 इकाई रही (YoY)। निर्यात 2.6% घटकर 591 इकाई दर्ज की गई (YoY)। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 2.43 लाख इकाई रही, वहीं यात्री वाहन बिक्री 42,293 इकाई दर्ज की गई। कंपनी की व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 47,050 इकाई रही।
टीवीएस मोटर्स की मार्च में कुल बिक्री 5 फीसदी घटकर 3.07 लाख इकाई रही। जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.07 लाख यूनिट से घटकर 2.92 लाख इकाई दर्ज की गई। वहीं घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.02 लाख से घटकर 1.96 लाख इकाई दर्ज की गई। वहीं कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात 1.05 लाख से घटकर 95,962 इकाई दर्ज किया गया।
वीएसटी टिलर्स की मार्च में कुल ट्रैक्टर बिक्री 731 से घटकर 683 इकाई रही (YoY)। वहीं पावर टिलर बिक्री 3,056 से बढ़कर 3,093 इकाई रही (YoY)। अतुल ऑटो की मार्च में कुल बिक्री 16% घटकर 1,470 इकाई रही (YoY)। एसएमएल इसुजु की मार्च में कुल बिक्री 3% बढ़कर 1,363 इकाई रही। (शेयर मंथन 01 अप्रैल 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"