शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लेनमार्क फार्मा का ओटीसी कारोबार विस्तार की योजना

ग्लेनमार्क फार्मा ने अमेरिका में वॉकहार्ट से चुनिंदा ओटीसी ड्रग का का अधिग्रहण किया है। ग्लेनमार्क फार्मा ने कुछ मंजूर किए गए चुनिंदा ओवर द काउंटर यानी (OTC) के जेनरिक संस्करण का वॉकहार्ट से अमेरिका में अधिग्रहण किया है।

 यह अधिग्रहण कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक, यूएसए ने किया है। इस अधिग्रहण में मंजूर फैमोटीडीन (famotidine) दवा की मंजूर अर्जी ANDA यानी दवाओं की अर्जी भी शामिल है। इस दवा का इस्तेमाल पेट और आंत में अल्सर को होने से रोकने में होता है। कंपनी ने अधिग्रहण की रकम की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा ग्लेनमार्क फार्मा ने एलर्जी में इस्तेमाल होने वाली दवा सेट्रिजिन हाइड्रोक्लोराइड की मंजूर अर्जी का भी अधिग्रहण किया है। इसमें 5 एमजी, 10 एमजी की क्षमता शामिल है। इस दवा का इस्तेमाल अपच (इनडाइजेशन), हर्टबर्न, एसिड रिफ्लेक्स के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने लैंसोप्राजोल कैप्सूल का भी अधिग्रहण किया है। साथ ही ओलोपैटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑप्थैलमिक सॉल्यूशन का भी कंपनी ने अधिग्रहण किया है जिसका इस्तेमाल आखों के इन्फेक्शन यानी कंजक्टिवाइटिस और एलर्जिक राइनाइटिस के इलाज में किया जाता है। पूरे विश्व भर में ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो के लिए लंबे समय से ओवर द काउंटर महत्वपूर्ण सेगमेंट रहा है। इन एब्रीविएटेड न्यू ड्रग अप्लीकेशन यानी ANDA का मौजूदा अधिग्रहण अमेरिका में कंपनी के लगातार ओटीसी मार्केट में कारोबार विस्तार के मकसद से किया गया है।ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक,यूएसए के प्रेसिडेंट संजीव कृष्णन ने कहा कि कंपनी मरीजों को बेहतर और अच्छी क्वालिटी की दवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल ग्लेनमार्क के पोर्टफोलियो में 175 उत्पाद हैं जिसे अमेरिका में वितरित किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी के 48 दवाओं की अर्जी यूएसएफडीए के पास लंबित है।

(शेयर मंथन, 29 जून 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"