शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा स्टील का एनआईएनएल इकाई अगले 3 महीने में शुरू करने का लक्ष्य

टाटा स्टील की नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को जल्द शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा है,

 कि अगले 3 महीने में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड इकाई को शुरू करने का लक्ष्य है। आपको बता दें कि सोमवार को सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) के जरिए नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा हुआ है। यह अधिग्रहण 12000 करोड़ रुपये में हुआ है। इस इकाई की क्षमता 10 लाख टन सालाना स्टील उत्पादन करने की है। ओडिशा स्थित यह इकाई पिछले 2 साल से बंद पड़ा है। टाटा स्टील का अगला कदम नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के मालिकाना हक को हासिल करने को लेकर है। कंपनी के भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए टी वी नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों के अलावा संबंधित पक्षों के साथ मिलकर कड़ी मेहनत करना है ताकि इस इकाई से होने वाले उत्पादन का लाभ मिल सके। नरेंद्रन के मुताबिक, हम मौजूदा कर्मचारियों के साथ काम करने को तैयार हैं। हम चाहते हैं कि यह इकाई दोबारा जल्द चालू हो जो कि पिछले 2 साल से बंद पड़ा है। हमें उम्मीद है कि अगले 3 महीने में इस इकाई से दोबारा कामकाज शुरू हो जाएगा। साथ ही इकाई की क्षमता को अगले 12 महीनों की अवधि के दौरान हासिल कर लेंगे। साथ ही इस अवधि में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के विस्तार क्षमता की दिशा में भी काम करेंगे। नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का नई क्षमता विस्तार को और 50 लाख तक ले जाने के लिए भी काम किये जा रहे हैं। इसके लिए आंतरिक और बाहरी स्तर पर सभी मंजूरियां ली जा रही हैं। टाटा स्टील ने 31 जनवरी को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में 93.71 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए बोली जीतने का ऐलान किया था। अधिग्रहण में देरी की वजह नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के कई शेयरधारकों और कंपनी के बीच मामलों को सुलझाने के कारण हुआ। इस इकाई के पास 1 मीट्रिक टन स्टील मिल के अलावा खुद का कैप्टिव पावर इकाई भी है जो ऊर्जा की आंतरिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी के पास ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन के उत्पादन के लिए एयर सेपरेशन इकाई भी है। साथ हीं कंपनी के पास अपना कैप्टिव आयरन ओर माइन्स भी है जिपर अभी काम जारी है। टाटा स्टील के लिए नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण समर्पित लॉन्ग प्रोडक्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए काफी अहम है।

(शेयर मंथन, 6 जुलाई 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"