शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएस डब्लू एनर्जी को एसईसीआई से 300 मेगा वाट प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर

जेएस डब्लू नियो एनर्जी को 300 मेगा वाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एसईसीआई (SECI) से मिला है।

 आपको बता दें कि जेएस डब्लू नियो एनर्जी जेएस डब्लू एनर्जी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। कंपनी को एसईसीआई से 300 मेगा वाट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट एसईसीआई की ओर से मंगाई गई टैरिफ आधारित कंपीटिटिव बिड्स के जरिए मिला है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 1200 मेगा वाट क्षमता वाले आईएसटीएस (ISTS) यानी इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़े विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए बोली मंगाई थी। इस ऑर्डर के बाद कंपनी की कुल पावर जेनरेशन पोर्टफोलियो बढ़कर 7.3 गीगा वाट हो गई। इसमें रिन्युएबल एनर्जी की हिस्सेदारी करीब 57 फीसदी है। जेएस डब्लू के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत जैन ने कहा कि रिन्युएबल आधारित ग्रोथ रणनीति की दिशा में यह अहम कदम है। कंपनी भारत के नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। जेएस डब्लू एनर्जी ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 50 फीसदी तक की कमी करने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा 2050 तक कार्बन न्यूट्रिलिटी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी इसके लिए रिन्युएबल एनर्जी की दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी ने 2030 तक 20 गीगा वाट का लक्ष्य तय किया है। इसमें रिन्युएबल एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़ाकर 85 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है। जेएस डब्लू नियो एनर्जी का गठन कारोबार के रीस्ट्रक्चरिंग के तहत किया गया है जिसमें सभी रिन्युएबल और ग्रीन पावर जेनरेटिंग एसेट्स का काम होगा।

(शेयर मंथन 14 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"