शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही में मुनाफा 57% बढ़कर 1309 करोड़ रुपये दर्ज

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही कंसो मुनाफा 57.2 फीसदी बढ़कर 1309 करोड़ रुपये रहा।

 पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 833 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की आय 13.9 फीसदी उछलकर 13949 करोड़ से 15888 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस NPA यानी गैर निष्पादित संपत्तियां 1.6% से घटकर 1.25% रहा है, वहीं नेट (एनपीए) आधार पर गैर निष्पादित संपत्तियां 0.68% से घटकर 0.51% दर्ज हुआ। कंपनी ने नेट प्रीमियम आय में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 1815 करोड़ रुपये से बढ़कर 1852 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं न्यू बिजनेस प्रीमियम में शानदार 125 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। न्यू बिजनेस प्रीमियम 1296 करोड़ रुपये से बढ़कर 2917 करोड़ रुपये देखने को मिला। कंपनी का कंबाइंड रेश्यो सालाना आधार पर 103.4 फीसदी से बढ़कर 104.6 फीसदी हो गया।कंपनी का इंश्योरेंस एयूएम (AUM) 7.6 फीसदी बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में कारोबार के बेहतर माहौल बना है। वहीं कंपनी ने 1 शेयर को 5 में विभाजित करने को मंजूरी दी है। साथ ही कंपनी ने एक शेयर के बदले 1 बोनस शेयर देने का भी फैसला लिया है। बजाज फाइनेंस में कंपनी कि हिस्सेदारी 52.49 फीसदी है। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 10.09% जबकि बीएसई (BSE) पर 10.14% चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 28 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"