शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अदानी लॉजिस्टिक को वलसाड ऑपरेशन बेचेगी नवकार कॉर्प

अदानी लॉजिस्टिक्स आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) टंब का अधिग्रहण करेगी। कंपनी यह अधिग्रहण नवकार कॉर्प से 835 करोड़ रुपये में करेगी।

 आपको बता दें कि अदानी लॉजिस्टिक्स अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) की सब्सिडियरी है। कंपनी ने नवकार कॉर्प के साथ आईसीडी टंब (वापी) के अधिग्रहणके लिए समझौता किया है। समझौते के मुताबिक अदानी लॉजिस्टिक्स ऑपरेशनल आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) का अधिग्रहण करेगी। इस आईसीडी की क्षमता 5 लाख टीईयू या TEU ( ट्वेंटी फूट इक्विवैलेंट) है। इससे संबंधित 129 एकड़ की जमीन से अतिरिक्त विस्तार को मदद मिलेगी। इससे निकट भविष्य में क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानी डीएफसी (DFC) के नजदीक अतिरिक्त औद्योगिक गलियारा और लॉजिस्टिक्स पार्क्स भी विकसित किए जाएंगे। कंपनी की ओर से किया गया यह अधिग्रहण उसके रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी को विकसित किया जाएगा। यह नया अधिग्रहण अदानी लॉजिस्टिक्स पोर्टफोलियो के पहले से मौजूद 7 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क्स में जुड़ जाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईसीडी टंब के पास प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल है जहां पर चार रेल हैंडलिंग लाइन इससे जुड़ी हुई हैं। यह सभी लाइन वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ी हुई है। यह एरिया कस्टम की ओर से नोटिफाइड जमीन के तहत आता है। आईसीडी टंब रणनीतिक तौर पर बहुत ही अच्छे जगह पर स्थित है। यह हजीरा पोर्ट और न्हावा शेवा पोर्ट के अलावा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी जुड़ा हुआ है। यह गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) और महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) के इंडस्ट्रियल इकाईयों से घिरा है। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और होल टाइम डाइरेक्टर करण अदानी ने बताया कि यह अधिग्रहण कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन रणनीति के तहत किया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट य यूटिलिटी बनने के साथ ग्राहकों को डोर टू डोर सर्विस भी मिल सकेगी। गुजरात के वलसाड जिले के टूंब गांव के करीब स्थित इस आईसीडी का पिछले वित्त वर्ष में टर्नओवर 403.28 करोड़ रुपये था। नवकार कॉर्प कंटेनर फ्रेट सॉल्यूशंस, इनलैंड कंटेनर डिपो और दूसरे लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का कारोबार करती है। अदानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क्स (MMLP) विकसित और ऑपरेट करती है। यह पाटली, किशनगढ़,किलारायपुर, मलुर, मुंद्रा, नागपुर और तलोजा में स्थित हैं।

 

(शेयर मंथन 16 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"