शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कैंसर की दवा को यूएसएफडीए से मंजूरी

सिप्ला को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से दवा को मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी कैंसर की दवा के लिए मिली है।

 कंपनी को लेनालिडोमाइड कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि दवा के अलग-अलग क्षमताओं के लिए मंजूरी मिली है। इसमें 5, 10,15 और 25 मिलीग्राम की क्षमता के लिए दवा को मंजूरी मिली है। लेनालिडोमाइड कैप्सूल Bristol Myers Squibb's Revlimid दवा के बराबर है। लेनालिडोमाइड कैप्सूल एक इम्यूनोमोडूलेटरी प्रेस्किप्शन ड्रग है जिसका इस्तेमाल व्यस्कों में कई तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है। लिम्फोमा, मेंटल सेल लिम्फोमा जैसे कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल किया जाता है। कैंसर के प्रकार के मुताबिक इसे मोनोथेरैपी या फिर कंबिनेशन में इस्तेमाल किया जाता है। इसे पहले लाइन रेजिमेन, मेंटेनेंस रेजिमेन और रिलैप्सड सेटिंग के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है। IQVIA यानी आईक्यूवीआईए के मुताबिक रेव्लिमिड (Revlimid) कैप्सूल की अमेरिका में पिछले 12 महीने में करीब 258 करोड़ डॉलर का बाजार था। दवा जल्द ही शिपिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

(शेयर मंथन 08 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"