शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शुभलक्ष्मी के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 1592 करोड़ रुपए में किया है।

यह कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स और यार्न का उत्पादन करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज के जरिए इस बात की जानकारी दी है। रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल (जिसका नाम बदलकर अब रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड) हो गया है। कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर लिमिटेड के पॉलिएस्टर कारोबार के अधिग्रहण के लिए करार किया है। साथ ही शुभलक्ष्मी पोलीटैक्स का भी कंपनी अधिग्रहण करेगी। पॉलिएस्टर कारोबार के अधिग्रहण के लिए कंपनी 1532 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। वहीं शुभलक्ष्मी पोलीटैक्स के लिए 70 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। कंपनी इन कारोबारों का अधिग्रहण स्लंप सेल आधार पर करेगी। इस सौदे को अभी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से मंजूरी लेना बाकी है। साथ ही एसपीएल, एसपीटेक्स के संबंधित कर्जदारों से भी मंजूरी लेनी होगी। इस अधिग्रहण से रिलायंस इंडस्ट्रीज की मैन्युफैक्चरिंग कारोबार और मजबूत होगी। एसपीएल पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स का उत्पादन डायरेक्ट पॉलीमेराइजेशन के जरिए करती है। कंपनी की सालाना पॉलीमेराइजेशन क्षमता 2.52 लाख टन है। कंपनी के पास दो उत्पादन इकाई हैं। पहला उत्पादन इकाई गुजरात के दाहेज में है जबकि दूसरी इकाई दादर और नागर हवेली के सिवाना में है। एसपीटेक्स दाहेज इकाई में टेक्सराइज्ड यार्न का उत्पादन करती है। कंपनी ने यह अधिग्रहण डाउनस्ट्रीम पॉलिएस्टर कारोबार के विस्तार की रणनीति के तहत किया गया है। एसपीएल का 2019,2020 और 2021 में क्रमशः 2,702.50 करोड़ रुपए, 2,249.08 करोड़ रुपए और 1,768.39 करोड़ रुपए आय रही थी। वहीं एसपीटेक्स का 2019, 2020 और 2021 में क्रमशः 337.02 करोड़ रुपए, 338.00 करोड़ रुपए और 267.40 करोड़ रुपए दर्ज किया किया गया था।

 

(शेयर मंथन 11 सितंबर, 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"