
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक के कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 1805 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
पिछले साल इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 1,146.67 करोड़ रुपये था। वहीं आय 9,791.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,719.20 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान ब्याज से होने वाली आय 14 फीसदी बढ़कर 7,650 करोड़ रुपये से 8,708 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा दूसरे साधानों से होने वाली आय 1,841 करोड़ से बढ़कर 2011 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के कंसोलिडेटेड आय में सब्सिडियरी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड और एसोसिएट इंडसइंड मार्केटिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज की आय भी शामिल है।
वहीं स्टैंडअलोन आधार पर दूसरी तिमाही में मुनाफा 60.5 फीसदी बढ़कर 1,786.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में स्टैंडअलोन मुनाफा 1,113.53 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। ग्रॉस एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 2.35% से घटकर 2.11% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.67% फीसदी से घटकर 0.61% पर पहुंच गया है। दूसरी तिमाही में प्रोविजन सालाना आधार पर 33 फीसदी गिर कर 1141 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में प्रोविजन 1250 करोड़ रुपये था। बैंक का शेयर बीएसई बुधवार को (BSE) पर 0.40 फीसदी गिर कर 1,218.35/शेयर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2022)
Add comment