शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मोल्डटेक पैकेजिंग का कारोबार विस्तार पर निवेश की योजना

पैकेजिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी मोल्डटेक पैकेजिंग कारोबार विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी तमिलनाडु और हरियाणा में इकाई लगाएगी।

 कंपनी तमिलनाडु के चेयार और हरियाणा के पानीपत में इकाई लगाएगी। कंपनी यह इकाई आदित्य बिड़ला ग्रुप की जरुरतों को पूरा करने के मकसद से लगा रही है। साथ ही रणनीतिक तौर पर तेजी से बढ़ रहे फूड ऐंड एफएमसीजी प्रोडक्ट्स (FMCG) की बढ़ती मांग को पूरा करने के मकसद से लगा रही है। कंपनी की ओर से लगाए जाने वाले हर इकाई में करीब 30-30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मोल्डटेक को हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप के पेंट डिवीजन से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी को चेयार और पानीपत में स्थित को-लोकेटेड इकाई से पैकिंग मटीरियल (सामान) की आपूर्ति करनी है। इसके अलावा कंपनी दमन में भी एक मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) इकाई लगाने जा रही है। कंपनी इस पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी इस नए इकाई के जरिए पश्चिमी क्षेत्र की मांग को पूरा करेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है।

इसके अलावा कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों को भी डायवर्सिफाई कर रही है। कंपनी आईबीएम यानी (IBM) इंजेक्शन ब्लो मोल्डिंग (Injection Blow Moulding) के क्षेत्र में विविधता ला रही है। इस कंटेनर सेगमेंट की सालाना मांग करीब 10000 करोड़ रुपये की है। इस इकाई से वित्त वर्ष 2024 से उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी की अगले दो सालों में 100-125 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।

 

(शेयर मंथन 24 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख