शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 28.6% गिरा

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 28.6% गिरा है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 692 करोड़ रुपये से गिरकर 494 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 2.2% की मामूली गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 13,159 करोड़ रुपये से गिरकर 12,864 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय में 2.9% की गिरावट देखी गई है। डॉलर आय 160.1 करोड़ से घटकर 155.5 करोड़ हो गया है। वहीं EBIT में 48.7% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 892 करोड़ रुपये से गिरकर 498 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 6.8% से गिरकर 3.6% हो गया है। कंपनी की अन्य आय में 37.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 2 नवंबर है।

कंपनी के पास कर्मचारियों की संख्या 1.5 लाख है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2307 नए कर्मचारी जोड़े हैं। तिमाही आधार पर कंपनी को कुल 64 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के सीएमई (CME) यानी कम्युनिकेशंस, मीडिया और एंटरटेनमेंट वर्टिकल जिसका कुल आय में 37% योगदान है, उसमें 4.9% की कमी देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय में 0.7% की मामूली बढ़त देखी गई है। वहीं एट्रिशन रेट 13% से घटकर 11% के स्तर पर आ गया है। वहीं बोर्ड ने तीन सब्सिडियरीज पीपीआईपीएल (PPIPL), (PDSIPL) पीडीएसआईपीएल और टीएमसीपीएल (TMCPL) के कंपनी में विलय को भी मंजूरी दे दी है। 

(शेयर मंथन 25 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"