शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में Gail India का मुनाफा बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) के चालू वित्त वर्ष 23-24 के दूसर तिमाही के नतीजे मंगलवार (31 अक्तूबर) को घोषित किये गये। कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 23 की अवधि में 64,050 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की जानकारी दी।

पिछले साल की समान अवधि में 76,063 करोड़ रुपये था। पहली छमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) 5,019 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,770 करोड़ रुपये था। इस दौरान कर पश्चात लाभ (PAT) 3,817 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,452 करोड़ रुपये था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमही में प्रचालनों से राजस्व 31,823 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 32,227 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ में 66% की बढ़ोत्तरी के साथ 3,130 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछली तिमाही में 1,889 करोड़ रुपये था। साथ ही, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कर पश्चात लाभ 70% बढ़ कर 2,405 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,412 करोड़ रुपये था।

समेकित आधार पर प्रचालनों से राजस्व वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 65,898 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 76,671 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कर पूर्व लाभ 5,421 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,905 करोड़ रुपये था।

गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी ने गैस ट्रांसमिशन खंड में मजबूती के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।

(शेयर मंथन, 31 अक्तूबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"