
कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को भारत, मिडिल-ईस्ट, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के लिए ऑर्डर मिले है। कंपनी को मिडिल-ईस्ट में 220 और 400 kV ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के लिए ऑर्डर मिले हैं।
वहीं यूरोप में 110 kV ट्रांसमिशन लाइन के लिए ऑर्डर मिले हैं। वहीं कंपनी को मिडिल-ईस्ट, अफ्रीका और अमेरिका में टावर सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले हैं। अमेरिका में हार्डवेयर और पोल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। वहीं वैश्विक स्तर की स्टील उत्पादक से भारत में 220 kv केबलिंग वर्क्स के लिए ऑर्डर मिलता है। वहीं कंपनी को भारत में 25 kV ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए ऑर्डर मिला। वहीं कंपनी को केबलिंग कारोबार के लिए भारत सहित विदेश से भी ऑर्डर मिला है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल केजरीवाल ने कहा कि केबलिंग कारोबार के लिए भारत में मिले ऑर्डर से से काफी खुश हैं। मौजूदा साल में अभी तक 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। आपको बता दें कि केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड आरपीजी (RPG) ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी को अलग-अलग कारोबार के लिए 1005 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में 4.61% तक की तेजी दिखी। शेयर ने 627 रुपये तक का स्तर छुआ। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 47.41% तक की बढ़त रही है वहीं मौजूदा साल में शेयर अब तक 26.29% तक बढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 15,727 करोड़ रुपये हो गया है।
(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2023)
Add comment