हल्दी की कीमतों में 1,0470-1,1150 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
दो वर्षो के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद हुई मुनाफा वसूली के कारण हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें कल 1% की गिरावट के साथ बंद हुई और कीमतों के 1,0470-1,1150 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।