ग्वारसीड में बढ़त, कॉटन को 21,350 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
कॉटन वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 21,350 रुपये के नजदीक सहारा रहने की संभावना है। अमेरिका, ब्राजील, पश्चिम अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों की तुलना में भारतीय कपास की कीमत कम है।