Expert Harshad Chetanwala: इस बार शीर्ष 5 में जो फंड शामिल हुए हैं उनमें तीन ऐसे फंड हैं जो पिछली बार भी इस सूची में शामिल थे। ये म्यूचुअल फंड की अग्रेसिव हाइब्रिड श्रेणी है, जिसमें बड़े हिस्से का निवेश इक्विटी में होता है और छोटा भाग डेट में निवेश किया जाता है। इस श्रेणी के लगभग सभी निवेशक अपने रिटर्न से खुश एवं संतुष्ट हैं।