Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी जब 52000 का स्तर पार करने में चुनौती का सामना कर रहा था, तब कई प्रमुख एनालिस्ट ने इसे कमजोर करना शुरू कर दिया था। लेकिन मैंने तब यही कहा था कि इस सूचकांक में 50000 के स्तर पर पहला बॉटम और 50500 के स्तर पर दूसरा बॉटम बन गया है।