ब्रेंट के उत्पादन को जिस तरह से समय-समय पर नियंत्रित किया जा रहा है उससे इसमें ऊपर की चाल आ सकती है। दूसरी तरफ इसकी मांग सामान्य बनी हुई है, यह न बहुत ज्यादा है और न बहुत कम है। इन सारे हालात को देखते हुए लगता है कि ब्रेंट 71 से 80 डॉलर के स्तर तक एक बार जा सकता है।