ऐसे स्टॉक जो निवेशक को दिवाली/त्योहार सीजन के आसपास अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद में ढूंढ रहे है। ऐसे में निवेशकों के दिवाली-थीम पोर्टफोलियो के लिए इर्नोंक वेंचर्स के एमडी विजय चोपड़ा ने कोचीन शिपयार्ड शेयर की सलाह दी है।
इर्नोंक वेंचर्स के एमडी विजय चोपड़ा का कहना है कि भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से उठाए जा रहे कदमों के बीच कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) एक उभरता हुआ सितारा बनकर सामने आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने न केवल अपने उत्पादन और ऑर्डर बुक में शानदार वृद्धि की है, बल्कि भारत की सामरिक जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाई है। आने वाले 5 से 10 वर्षों में यह स्टॉक 10,000 रुपये तक पहुंच सकता है, और यह आश्चर्यजनक नहीं होगा। कोचीन शिपयार्ड केवल एक कंपनी नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भर रक्षा रणनीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुकी है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक धीरे-धीरे पोर्टफोलियो में मजबूत रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है। बशर्ते वे धैर्य रखें और भारत की रक्षा उद्योग की दीर्घकालिक संभावनाओं पर भरोसा करें।
(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)