रोशन जानना चाहते हैं कि उन्हें टिप्स म्यूजिक लिमिटेड के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के बिजनेस में कोई बुनियादी खराबी नहीं है। टिप्स का मुख्य कारोबार म्यूज़िक लाइसेंसिंग और रॉयल्टी इनकम पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि कंपनी के पास जो भी पुराने या नए गाने हैं, उनके हर उपयोग पर वह रॉयल्टी चार्ज करती है। डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, ओटीटी या रेडियो पर हर बार गाना बजने से कंपनी को आय प्राप्त होती है। यह बिजनेस मॉडल स्थायी और लाभदायक है। टिप्स इंडस्ट्रीज एक अच्छी कंपनी है, पर गलत वैल्यूएशन पर खरीदी गई। जब तक वैल्यूएशन करेक्शन पूरा नहीं होता और कंपनी की बिक्री वृद्धि फिर से तेज नहीं होती, तब तक शेयर में स्थिरता आने की संभावना कम है। जो निवेशक लंबे समय के दृष्टिकोण से सोच रहे हैं, वे रॉयल्टी आधारित बिजनेस मॉडल पर भरोसा रख सकते हैं, लेकिन अल्पकालिक निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है।
(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)